धौलपुर, जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने रविवार को जिले के
व्यवसायी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में
प्रदेश में लॉक डाउन के बाद में फैक्ट्रियों के संचालन तथा कोरोना वायरस
के संक्रमण से बचाव पर चर्चा हुई। इस मौके पर जिला कलक्टर राकेश कुमार
जायसवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए
राज्य सरकार ने प्रदेश में बीती रात से लॉक डाउन किया है। लॉक डाउन के
दौरान जिले में सभी फैक्ट्री तथा करखानों को बंद किया जाए। इसके साथ ही
निषेधाज्ञा के प्रावधानों का कडाई से पालन किया जाए। उन्होंने जिला रसद
अधिकारी को खाद्य पदार्थों तथा रसद के अन्य सामान के संबंध में स्टाक
रखने तथा अन्य समुचित उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लॉक
डाउन के दौरान जिले में जरुरी सामान की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने व्यापारियों का आव्हान किया कि वे अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह से
बंद रखें तथा भीडभाड ना करें।
Comments
Post a Comment