देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी हेतु आनलाइन टेण्डर 23 मार्च से भरे जाएंगे


 दतिया जिले की शेष देशी-विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी हेतु 23 मार्च 2020 से 25 मार्च 2020 की अपरान्ह 3 बजे तक ई-टेण्डर भरे जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आबकारी विभाग की वेबसाइट www.mpexcise.org  पर देखी जा सकती है अथवा जिला आबकारी अधिकारी दतिया से संपर्क किया जा सकता है।  


Comments