दो पक्षों में हुई मारपीट, क्रॉस मामला दर्ज


भिण्ड, ब्यूरो। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लल्लूसिंह का पुरा में दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षें के लोगों में मारपीट एवं गाली गलौज भी हुआ। पुलिस ने दोपों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 323, 294, 5॰6, 34 भादवि के तहत क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
 जानकारी के अनुसार फरियादी संतोष पुत्र धीरसिंह नरवरिया उम्र 28 साल निवासी लल्लूसिंह का पुरा बबेडी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह उसका आरोपीगण कमल सिंह, सुरेन्द्र, रायसिंह, राजू निवासी लल्लूसिंह का पुरा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी कमल सिंह पुत्र रूस्तम सिंह नरवरिया उम्र 48 साल निवासी लल्लूसिंह का पुरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण प्रदीप, संतोष, सुनील, राजू नरवरिया निवासी लल्लूसिंह का पुरा के विरुद्ध क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। 


Comments