दूसरे दिन भी जारी रहा जनता कर्फ्यू, सडकों पर दिखे कुछ लोग



-पहले दिन रहा था बिलकुल सुनसान, शाम को गूंजी थी थाली और ताली

भिण्ड, ब्यूरो। कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन भिण्ड शहर में लोगों की आवाजाही बनी रही, जबकि पहले दिन बिलकुल सुनसान रहा था। उधर सोमवार को बैंकिंग कार्य बंद रहने के कारण उपभोक्ता परेशान रहे। 
 कोरोना वायरस के चलते देश भर में हाहाकार मची हुई है। इससे बचाव के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर तेजी से प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में ऐतियातन प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू रविवार को लगाया गया, जो बेहद सफल रहा। इसके बाद सोमवार को जिले भर के सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय बंद रहे। अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व स्वास्थ्य, पुलिस, पीएचई, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिका, पंचायतों को इससे मुक्त रखा गया तो उन्होंने अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया। बावजूद इसके सोमवार को आमजनता ने लापरवाही बरती और काम अथवा बिना काम सडकों पर घूमते देखे गए। इस दौरान समस्त बस सेवाओं/ सवारी वाहनों/ लोडिंग वाहनों के साधन को प्रतिबंधित किए जाने तथा जिले की अंतर्राज्यीय सीमाएं सील किए जाने के कारण बाहरी आवाजाही ठप रही


Comments