घर मे अलग रह कर परिवार को बचाए संक्रमण से : डीएम


होम आइसोलेशन व्यक्तियों के लिए एडवाइजरी की जारी
धौलपुर, 22 मार्च। जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने होम क्वारेंटाइन
में रखे व्यक्तियों के लिए खास एडवायजरी जारी की है। जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क
में आए या संक्रमित देशों से आने वाले यात्री एवं ऐसे यात्रियों के
सम्पर्क में आए व्यक्तियों को होम क्वारैंटाइन में रखा जा रहा है। जिला
कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल  ने बताया कि गृह निरूद्ध (होम क्वारैंटाइन)
में रहने वाले को चाहिए कि वह यथासंभव ऐसे कमरे में रहे जो हवादार हो एवं
उस कमरे में ही अटेच्ड टॉयलेट हो। परिवार के किसी अन्य सदस्य को यदि उसी
कमरे में रहना पड़े तो दोनों व्यक्तियों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी
बनाई रखी जाना आवश्यक है। वह व्यक्ति घर में निवास करने वाले अन्य
व्यक्तियों विशेषकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और सह-रूग्णता
वाले व्यक्तियों से दूर रहे। साथ ही आगन्तुकों से भी नहीं मिले। वह अपने
घर से बाहर न निकले। किसी भी परिस्थिति में किसी भी सामाजिक या धार्मिक
सभा में शामिल न हो।
जिला कलेक्टर ने बताया कि होम क्वारैंटाइन में रहने वाला व्यक्ति अपने
हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह से समय-समय पर रगड़ कर धोए या
एल्कोहल बेस्ड हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करे। वह दैनिक उपयोग में आने वाले
घरेलू सामान जैसे पानी का गिलास -कप व अन्य बर्तन, तौलिया, बिस्तर,
मोबाईल आदि किसी अन्य से साझा न करें।  साथ ही सर्जिकल मास्क हर समय लगाए
रखे। मास्क को प्रति 6 से 8 घण्टे के भीतर बदले तथा पुराने मास्क को
तत्काल नष्ट करे। पुराने मास्क को दुबारा इस्तेमाल में ना ले। उन्होंने
बताया कि रोगियों की देखभाल करने वाले व्यक्तियों एवं अन्य परिवारजनों
द्वारा पहने जाने वाले मास्क साधारण ब्लीच सोल्यूशन (5 प्रतिशत) अथवा
सोडियम हाइपों क्लोराइट सोल्यूशन (1 प्रतिशत) से विसंक्रमित करने के
पश्चात् जला कर या जमीन में गहरा दबा कर नष्ट करने चाहिए। साथ ही कोरोना
वायरस के लक्षण (खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ) दिखाई देने पर
तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ,  मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य
अधिकारी कार्यालय अथवा स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 0141-2225624 या हेल्पलाइन
नंबर 011-23978046 पर सम्पर्क करें।
उन्होंने बताया कि होम क्वारेंटाइन में रहने वाले व्यक्ति के परिवार
वालों को चाहिए कि वे ऐसे व्यक्ति की देखभाल परिवार के किसी जिम्मेदार एक
ही व्यक्ति द्वारा की जानी चाहिए। गृह निरूद्ध (होम क्वैरैंटाइन) व्यक्ति
द्वारा उपयोग में लिये जा रहे बिस्तर, कपड़े, अन्य दैनिक सामान अथवा
त्वचा के सीधे सम्पर्क में आने से बचना चाहिए। कपड़ों अथवा सतह की सफाई
करते समय डिस्पोजेबल दस्तानों का उपयोग करना चाहिए। सावधानी पूर्वक
दस्ताने निकालने के पश्चात् साबुन अथवा एल्कोहल बेस्ड हैंड सेनेटाइजर से
अच्छी तरह रगड़ कर हाथ धोने चाहिए। आगन्तुकों को होम क्वैरेटाइन में रहने
वाले व्यक्ति से मिलने नहीं देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि होम क्वारेंटाइन में रहने वाले व्यक्ति के कमरे को व
उसकी सतहों को (बैड, टेबिल आदि को प्रतिदिन) 1 प्रतिशत सोडियम
हाईपोक्लोराइट सोल्यूशन के साथ कीटाणुरहित किया जाना चाहिए। टायलेट एवं
उसकी सतहों को कीटाणुरहित करने के लिए नियमित रूप से ब्लीच या फेनोलिक
कीटाणुनाशक से साफ करना चाहिए। क्वारेन्टाइन किये व्यक्ति द्वारा
इस्तेमाल किये गये कपड़ों की सफाई सामान्य डिटरर्जेट से पृथक-पृथक रूप से
करनी चाहिए तथा कपड़े भी अलग से धूप में सुखाने चाहिए।


 

Comments