ग्वालियर कोरोना वायरस के खौफ के बीच बुधवार को घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हुआ वहीं गुड़ी पड़वा नव संवत्सर पर लोगों ने घरों पर ही भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य नव संवत्सर मनाया! कोरोना वायरस के चलते अंचल के सभी प्रमुख मंदिर पहले से ही बंद है ! नवरात्र के पहले दिन शहर के देवी मंदिरों में केवल पुजारी ही माता की पूजा अर्चना करते नजर आए! वही नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की और मां भगवती से कैराना वायरस से निजात दिलाने की प्रार्थना की! माता के भक्तों ने व्रत धारण कर सकती की भक्ति शुरू कर दी है! शहर में लॉक डाउन के चलते माता के भक्तों को पूजन सामग्री और फलारी सामान के लिए भी परेशान होना पड़ा!!
Comments
Post a Comment