हारजीत का दांव लगा रहे 12 गिरफ्तार


भिण्ड, ब्यूरो। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 जानकारी के अनुसार मेहगांव पुलिस को बुधवार की रात्रि में सूचना मिली कि ग्राम जरपुरा मरघर के पास में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से ताश की गड्डी व दो हजार रुपए नगदी जब्त की है। पकड गए आरोपियों ने अपने नाम राजेन्द्र नरवरिया, मंजूसिंह नरवरिया, मलखान नरवरिया, देवेन्द्र नरवरिया निवासीगण ग्राम सैपुरा बताया है। इसी स्थान पर लगे दूसरे फड से पुलिस ने आरोपी नेपाल नरविरया, रामसिंह नरवरिया, भानूप्रताप नरवरिया निवासीगण ग्राम जरपुरा गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तांश की गड्डी व 122॰ रुपए नगदी जब्त की है। उधर सैपुरा के हार में दांव लगा रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीगण रूकम सिंह नरवरिया, रंजीत नरवरिया, संजय नरवरिया, धर्मेन्द्र उर्फ बंटी नरवरिया, सतेन्द्र नरवरिया निवासीगण ग्राम सैपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ताश की गड्डी व 367॰ रुपए नगदी जब्त की है। 


 


Comments