भिण्ड, ब्यूरो। मालनपुर थाना पुलिस ने कस्बा क्षेत्र के ग्राम तुकेडा में सरकारी स्कूल के पीछे ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगाते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली कि कस्बा क्षेत्र के ग्राम तुकेडा में शासकीय विद्यालय के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मय दलबल के बताए गए स्थान की घेराबंदी कर मुकेश, मिथुन एवं एवं ऊदल जाटव निवासीगण ग्राम सर्वा थाना मालनपुर को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 224॰ रुपए की नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपियों का थाने ले जाकर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Comments
Post a Comment