हम भारत के लोग शांति और सदभाव के लिए बनाई मानव श्रंखला 


कैलारस  जनतांतित्रक, धर्मनिरपेक्ष, वामपंथी संगठनों की ओर से दिल्ली सहित देशभर में शांति ओर सदभाव कायम करने की अपील के साथ, भाईचारा कायम रखने, संविधान व लोकतंत्र की हिफाजत के लिए , बड़ी संख्या में लोगो ने इक_ð होकर पुरानी सब्जी मंडी पर मानव श्रंखला बनाई गयी। मानव श्रंखला की समाप्ति के उपरांत तहसील कार्यालय पहुचकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार सुभ्रता त्रिपाठी को दिया गया। इस मौके पर हुई आम सभा को म0प्र0 किसान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष - अशोक तिवारी, किसान नेता गयाराम सिंह धाकड, युवा नेता महेश प्रजापति ने कहा कि ,साम्प्रदायिक ताकतें देश को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है, हमारी विरासत साझी विरासत -कुर्बानी और संघर्ष की विरासत है। हम हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं परन्तु देश को नहीं बटने देगें। उन्होंने तथाकथित नागरिकता कानून को असंवैधानिक करार देते हुए उसका पुरजोर विरोध किया। राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में दिल्ली के दंगों के लिए उत्तरदायी लोगो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने, पीडितों को मुआवजा देने व पुनर्वास की व्यवस्था करने,  केन्द्रीय गृहमंत्री से स्तीफे की मांग की। इस कार्यवाही का नेतृत्व जगन्नाथ सिंह, उदयराज सिंह , सिंचाई अध्यक्ष रामलखन सिंह धाकड, पूर्व पार्षद इब्राहीम शाह ,एस0 एफ0 आई0 के प्रांतीय सचिव राजवीर सिंह,समाजसेवी नरहरी शर्मा गुजरना डा0 रामकुमार श्रीवास, सोसायटी अध्यक्ष सुरेश धाकड़, दिव्यांग मंच संयोजक नरेश जाटव  रामदयाल नेताजी, आदि ने किया।


Comments