शिवपुरी, 03 मार्च 2020/ 33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर, 11 के.व्ही.लुधावली, जवाहर कालोनी, झांसी तिराहा, नीलघर चैराहा, गुना नाका इण्डस्ट्रियल एरिया, इमामबाड़ा फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर का कार्य किए जाने के कारण 04 मार्च 2020 को दोपहर 12 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
11 के.व्ही. 33 के.व्ही. फीडरों के बंद रहने से गोविंद नगर, नीलघर चैराहा, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कालोनी, राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, महल कालोनी, खेडापति कालोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कालोनी, गुरूद्वारा राजेश्वरी रोड एवं वर्मा कालोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Comments
Post a Comment