जनता कफ्र्यू के बीच बोले कमलनाथ


-रात 9 बजे के बाद भी ना निकलें घर से बाहर
भोपाल  । जनता कफ्र्यू के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि रात 9 बजे का बाद भी घर बाहर ना निकलें। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 5 मामले सामने आ गए हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना से बचाव हेतु पूरे देश में आज सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ़्यू लागू है। मेरी प्रदेश के नागरिकों से अपील है कि जितना सहयोग आपका इस जनता कर्फ़्यू के लिये दे रहे हैं, उतना ही सहयोग हमें रात्रि 9 बजे के बाद भी करना है। एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि ऐसा ना हो कि हम रात्रि 9 बजे के बाद सड़कों पर निकल जाएं, भीड़ ना करें ,ऐसा करने से जनता कर्फ़्यू का उद्देश्य ही ख़त्म हो जायेगा।इसलिए हम आगे भी सावधानी बरतें , रात्रि 9 बजे के बाद भी यदि आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें , कही भी भीड़भाड़ ना करें , एकत्रीकरण ना हो।
आगे उन्होंने लिखा कि पूरे प्रदेश में प्रशासन को भी निर्देश कि रात्रि 9 बजे के बाद भी सावधानी बरती जाए, कहीं भी भीड़भाड़ व एकत्रीकरण ना होने दिया जाए। लोगों के अनावश्यक निकलने पर उन्हें समझाया जाये। सावधानी से ही हम कोरोना पर नियंत्रण पा सकते हैं।


Comments