भोपाल पिछले 10 दिनों में राजधानी भोपाल के थानों में बहुत कम अपराध दर्ज हुए हैं । जनता कर्फ्यू होने के बाद हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती चेन स्केचिंग लूट नकबजनी छेड़छाड़ बलात्कार और अपहरण के मामले काफी कम हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले 2 दिनों में लगभग 85 फ़ीसदी तक अपराध में कमी आई है।
डीआईजी इरशादवली के अनुसार उक्त कफर्यू के दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सूने मकानों की घर-घर जाकर पुलिस तस्दीक कर रही है। करोना के डर से अपराधी भी अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं । जिसके कारण अपराधों में काफी कमी आई हैं।
भोपाल में रोजाना 6 से 7 घटनाएं वाहन चोरी की होती थी। नाबालिगों के अपहरन के भी मामले दर्ज होते थे । पिछले 2 दिनों में भोपाल से केवल 3 बाइक चोरी हुई हैं। छोटे-मोटे झगड़ों की शिकायत थाने में पहुंच रही हैं। पुलिस की सक्रियता से जनता कर्फ्यू के दौरान अपराध काफी कम हो गए हैं।
Comments
Post a Comment