भिण्ड, ब्यूरो। कोरोना वायरस के संक्रमण की विभीषिका के चलते भिण्ड जिले में लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते भिण्ड में भी गरीब, असहाय, निरात्रित, बेसहारा लोग एवं बाहर से आए हुए मजदूर के सामने जीवन यादव की संकट पैदा हो गया हैं। जिनकी सहायता हेतु कलेक्टर छोटेसिंह ने सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील की है।
कलेक्टर छोटेसिंह ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि जो सामाजिक/ स्वयंसेवी संस्थाएं गरीब, असाहय, निराश्रित, बेसहारा व्यक्तियों अथवा बाहरी मजदूर जो कोरोन वायरस के कारण घेषित लॉक डाउन की वजह से शहर में रुके हुए लोगों की मदद करना चाहती हैं। ऐसी समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की जाती है कि हाथ धोने के साबुन एवं सेनेटाइजर, मास्क, राशन के रूप में आटा, दाल, चावल एवं मसाले आदि तथा सब्जी के रूप में आलू, प्याज, मिर्ची, टमाटर इत्यादि सामग्री वितरण हेतु संस्था को स्वयं का वाहन एवं दो कार्यकर्ता सामग्री पहुंचाने हेतु उपलब्ध कराया जाना आवश्यक होगा। जो संस्थाएं पका हुआ भोजन वितरण करवाना चाहती हैं उन्हें पृथक से कार्यालय को सूचित करना होगा। जो संस्था उपरोक्त सामग्री के रूप में सहयोग प्रदान करना चाहती हैं वे तत्काल जिला कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर डीके शर्म के मोबाइल नं.86॰29623॰॰ पर संपर्क कर सकती हैं।
Comments
Post a Comment