कलेक्टर ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण


मुरैना 22 मार्च 2020/कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी एडवायजरी के अनुपालन में जिला चिकित्सालय में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती प्रियंक दास ने आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया है। कलेक्टर रविवार को आइसोलेशन वार्ड का भ्रमण कर वहां उपलब्ध कराई जाने वाले संसाधनो का निरीक्षण किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कलेक्टर ने बताया कि मुरैना में अभी कोरोना वायरस का कोई भी केस पॉजीटिव नहीं है। 
 कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय के वार्ड का निरीक्षण किया गया है और उन्होंने मरीजां के अटेण्डरो को कम करने के निर्देश सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ ए के गुप्ता को दिए है। उन्होने कहा कि अस्पताल में अनावश्यक व्यक्तियों के प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डा बांदिल उपस्थित थे।
क्र 232


Comments