कट्टा कारतूस सहित एक गिरफ्तार


भिण्ड, ब्यूरो। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत पावई पुलिस ने 315 बोर के कट्टा व कारतूस के साथ में एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 25(1)(ए)(बी)ए आर्म्स  एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 जानकारी के अनुसार पावई थाना पुलिस को शनिवार की दोपहर में जरिए मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति पिथनपुरा चौराहा रोड पर खडा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनीता गुर्जर एवं उपनिरीक्षक एलएन यादव ने तत्काल उपलब्ध पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंची। तभी वहां पर एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, मगर पुलिस बल द्वारा उसे चारों तरफ से घेरकर दबोच लिया गया। पुलिस ने जब उससे नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम रजीत सिंह नरवरिया पुत्र जसवंत नरवरिया उम्र 43 साल निवासी सोनपुरा बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउंड बरामद किया हैं।


Comments