भिण्ड, ब्यूरो। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत मेहरा तिराहा अमायन रोड से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मेहरा गांव में अमायन रोड पर एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है, तभी मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेरकर पकड लिया और उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिन्दा राउण्ड जब्त किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजवीर टैगोर निवासी ग्राम महाराजपुरा बताया है।
Comments
Post a Comment