भिण्ड, ब्यूरो। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पचोखरा में खेत में से हारवेस्टर निकालने पर मना करने पर आरोपी ने फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 427, 323, 294, 5॰6 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी किशुन पुत्र जयसिंह राजावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम पचोखरा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह उसके खेत में सें आरोपीगण श्यामसुंदर एवं हरिओम राजावत निवासी ग्राम पचोखर उसके खेत में से अपना हारवेस्टर निकाल रहे थे तभी मैंने उनसे कहा कि मेरी फसल खराब हो जाएगी, इतने पर आरोपियों ने गाली गलौज करने हुए खेत में हारवेस्टर घुसा दिया जिससे गेहूं की फसल खराब हो गई। जब फरियादी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मरने की धमकी दे डाली।
Comments
Post a Comment