नई दिल्ली । भारतीय रेल के एक लाख 10 हजार गार्ड और ड्राइवरों के सिर पर वायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है। देश में कोरोना के महामारी घोषित होने के बावजूद ड्राइवर-गार्ड को ऑनलाइन ब्रेद एनालाइजर जांच और बॉयोमेट्रिक हाजिरी से गुजरना पड़ रहा है। ऑनलाइन व्यवस्था में इसके बगैर गार्ड-ड्राइवर ऑन ड्यूटी नहीं माने जाते हैं। तेजी से फैलते कोरोना को देखते हुए क्रू सदस्यों ने लिखित रूप में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व स्थानीय प्रशासन से ऑनलाइन व्यवस्था बंद करने की अपील की है। लेकिन ट्रेन संरक्षा के नाम पर पूरे देश में आज भी क्रू मैनेजमेंट सिस्टम जारी है। रेलवे के लुधियाना, दिल्ली, इलाहाबाद आदि डिविजन के गार्ड व ट्रेन ड्राइवरों ने दो हफ्ते पहले सीएमएस व्यवस्था को कुछ दिनों के लिए बंद करने के लिए अपील की थी।
Comments
Post a Comment