कोरोना ड्यूटी कर रहे पटवारी को संदेही युवती ने किया संक्रमित करने का प्रयास


-निगरानी दल ने युवती पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की मांग की
भोपाल  । बुधवार को भोपाल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना एक पटवारी ओर निगरानी दल के साथ घटित हुई। जिसमें कोरोना संदेही युवती ने दल के साथ झूमाझटकी कर पटवारी की नेम प्लेट तोड दी और पटवारी को संक्रमित करने की नियत से पटवारी से लिपट गई। अपर कलेक्टर भोपाल द्वारा द्वारा चिकित्सा सहायकों, वार्ड प्रभारियों के साथ पटवारियों की ड्यूटी विभिन्न वार्डों में संदिग्ध लोगों की जानकारी एकत्रित करने में लगाई गई है।
प्राप्त जानकारी के भोपाल के वार्ड 70 पंजाबी बाग में उक्त निगरानी दल जिसमें पटवारी सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव जो गोविंदपुरा तहसील में पदस्थ हैं के साथ वार्ड प्रभारी एहसान अली एवं लिपिक तारिक अली द्वारा कोरोना संदेही व्यक्तियों की जांच का कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान स्टर्लिंग शालीमार स्थित संदिग्ध युवती जो 11/303 विराज शालीमार स्टर्लिंग गोविंदपुरा में रहती हैं के घर पर कोविड 19 डू नॉट विजिट पर्चा लगाने के दौरान संदिग्ध लड़की व उसके परिजनों द्वारा बदतमीजी से बातचीत कर पटवारी और दल को फोटो खींचने से मना करते हुए कार्य में बाधा डाली गई। इसके साथ ही मरीज जो कि संदिग्ध है वह आकर पटवारी को संक्रमित करने की नियत से लिपट गई और पटवारी की नेमप्लेट तोड़ दी जिससे निगरानी दल वहां से अपनी जान बचाकर भागा।
-कार्यवाही करने की मांग
निगरानी दल द्वारा उक्त घटना की जानकारी वहां पर आसपास मौजूद निवासियों को दी गई और उक्त घटनाक्रम का एक पंचनामा तैयार कर संबंधित के खिलाफ धारा 188 की कार्यवाही करने का प्रतिवेदन तहसीलदार को दिया है। यह घटना विचलित करने वाली है।


Comments