-सम्पूर्ण जिले के नागरिकों ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन
-शाम पांच बजे थाली और तालियों से गूंजा शहर
भिण्ड, ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में भिण्ड शहर एवं जिले भर में कोरोना के बचाव में जनता कर्फ्यू सफल रहा। दिन भर बाजार बंद रहे और सडकें सूनी दिखाई दीं। शाम के पांच बजते ही शहर में तालियों और थालियों की गूंज सुनाई दी।
केन्द्र एवं राज्य सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से लडाई के लिए 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का अनुपालन करते हुए बाजार बंद रखने, सभी प्रकार के परिवहन बंद रखने एवं सभी नागरिक को अपने घरों में ही रहने की अपील की थी। दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए विÜव स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैÜवक महामारी घोषित कर दिया है। जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। उधर प्रशासनिक अपील के बाद जिले भर में जनता कर्फ्यू को समर्थन मिला और इसके मद्देनजर भिण्ड शहर एवं जिले भर के कस्बों में दुकानें बंद रखी गईं। उधर सडकों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सभी तन्मयता से जुटे रहे और सभी का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग मिला है। सभी ने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद में लगे डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस वालों, मीडिया कर्मियों, सफाई कर्मियों और होम डिलीवरी करने वालों की अहम भूमिका रही।
Comments
Post a Comment