श्योपुर ब्यूरो। वर्तमान में कोरोना वायरस एक संक्रामक रोग विश्व महामारी से कोई भी अनजान नहीं है। प्रशासन डॉक्टर, सेना व पुलिस की विनम्र अपील यह है कि मैं रुका हुआ हूं ड्यूटी पर आपके लिए आप रुकों अपने घरों में प्रशासन के सहयोग के लिए कोरोना से घबराइए मत सावधानी ही बचाव है। कोरोनावायरस यह जब तक आपके घर नहीं आ सकता। जब तक आप स्वयं उसे बाहर लेने जाएंगे नहीं घर में रहिए और सुरक्षित रहिए।
इसी के तारतम्य में मुख्य नगरपालिका श्री आनंद शर्मा ने आम नागरिकों से विनम्र अपील - आज 22/3 /2020 रविवार को प्रधानमंत्री के आव्हान पर जनता कर्फ्यू घोषित किया गया है। कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी से श्री शर्मा ने अनुरोध किया घर से नहीं निकले और कोई प्रतिष्ठान अथवा दुकान नहीं खोलें कोरोना को रोकने में आम नागरिकों का योगदान अद्वितीय रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन कर कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता कर्फ्यू के बारे में भी बताएं रविवार शाम 5:00 बजे केवल 5 मिनट के लिए अपने घरों के दरवाजों, छतों या बालकनी में खड़े होकर ताली-थाली या घंटी बजाएं।
Comments
Post a Comment