नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये मुश्किल समय है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी इस संकट से निकलने में जरूर सफल होगी क्योंकि हर कोई घातक बीमारी को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘माननीय उपराज्यपाल से मिला और चर्चा की कि आगे क्या उपाय किए जाने की जरूरत है। हर कोई वायरस को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। ये कठिन समय है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। हम सब इस संकट से निकल जाएंगे।’ दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 10 हो गए हैं, जिनमें एक विदेशी नागरिक शामिल है।
Comments
Post a Comment