कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए- जिला, विकास खण्ड, सेक्टर स्तरीय रेपिड रेस्पांस टीम गठित


भिण्ड, ब्यूरो। कलेक्टर छोटेसिंह ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में तत्काल प्रतिबंधात्मक उपाए सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला स्तरीय/ विकास खण्ड स्तरीय/ सेक्टर स्तरीय रेपिड रेस्पांस टीम का गठन किया गया है। 
  जिला स्तरीय टीम में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विनीत गुप्ता मो. 9826216652, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा मो.88713॰7141, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पवन जैन मो.94253॰7659, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बीआर आर्य मो.951699982॰, पशु चिकित्सक डॉ. अतुल शर्मा मो.9॰39798824, एपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अवधेश सोनी मो. 9893733695, लैब टैक्नीशियन आरके भटेले मो.9826458॰17, फूड इंस्पेक्टर राजेश गुप्ता मो.94॰72॰7576 नियुक्त किया है।
 विकास खण्ड स्तरीय टीम में विकास खण्डवार एनीस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अनिल गोयल मो.812॰929321 एवं आरएमओ जिला चिकित्सालय डॉ. आरएन राजौरिया मो.9826557488 को शहरी क्षेत्र भिण्ड,  खण्ड चिकित्सा अधिकारी अटेर डॉ. जेएस राजपूत मो.942512॰531 को अटेर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी फूफ डॉ. डीके शर्मा मो.9826833571 को भिण्ड,  खण्ड चिकित्सा अधिकारी रौन डॉ. आर विमलेश मो.812॰999856 को रौन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी लहार डॉ. हर्षवर्धन गुप्ता मो.99533॰5॰॰3 को लहार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी गोहद डॉ. आलोक शर्मा मो. 9926261112, खण्ड चिकित्सा अधिकारी मेहगांव डॉ. शोभाराम शर्मा मो. 9669278596 को मेहगांव के लिए बनाया गया है। सेक्टर स्तरीय टीम मेंं सेक्टरवार मेडिकल आफीसर डॉ. निखिल अग्रवाल मो.9827797937 विकास खण्ड भिण्ड (फूफ) सेक्टर फूफ, मेडिकल आफीसर डॉ. पवन जैन मो.7987864576 विकास खण्ड भिण्ड (फूफ) सेक्टर ऊमरी, आरबीएसके एमओ डॉ. अजीत कुमार शर्मा मो.797425958॰ विकास खण्ड भिण्ड (फूफ) सेक्टर फूफ, मेडिकल आफीसर डॉ. विजय कुमार उदघेटकर मो. 9893289982 विकास खण्ड रौन सेक्टर रौन, आरबीएसके एमओ डॉ. राजेश शर्मा मो.9755922335 विकास खण्ड रौन सेक्टर मानगढ, मेडिकल आफीसर डॉ. चिराग दाहिया मो.8962515714 विकास खण्ड रौन सेक्टर मछण्ड, मेडीकल आफीसर डॉ. विकास कौरव मो.8878619566 विकास खण्ड रौन सेक्टर मिहोना, मेडिकल आफीसर डॉ. रामनरेश बघेल मो.93॰॰॰34568 विकास खण्ड गोहद सेक्टर मालनपुर, आरबीएसके एमओ डॉ. रंजीत कुमार मो.9977741998 विकास खण्ड गोहद सेक्टर गोहद, मेडिकल आफीसर डॉ. केएल गोयल मो.99262547॰4 विकास खण्ड गोहद सेक्टर मौ, बीएमओ मेहगांव डॉ. शोभाराम शर्मा मो.9669278596 विकास खण्ड मेहगांव सेक्टर मेहगांव, मेडिकल आफीसर डॉ. अनिल शर्मा मो.98275471॰1 विकास खण्ड मेहगांव सेक्टर कतरौल, मेडिकल आफीसर डॉ. कुलदीप दीक्षित मो.992689॰914 विकास खण्ड मेहगांव सेक्टर अमायन, मेडिकल आफीसर डॉ. अवधबिहारी भारद्वाज मो.9479399844 विकास खण्ड मेहगांव सेक्टर गोरमी, मेडिकल आफीसर डॉ. शत्रुघन सिंह तोमर मो.934॰142988 विकास खण्ड मेहगांव सेक्टर मानहड, आरबीएसके चिकित्सक डॉ. गिरजेश बरैया मो.97135122॰7 विकास खण्ड मेहगांव सेक्टर शहरी क्षेत्र, बीएमओ अटेर डॉ. जेएस राजपूत मो.942512॰531 विकास खण्ड अटेर सेक्टर अटेर, मेडिकल आफीसर डॉ. जितेन्द्र त्रिपाठी मो.8964979182 विकास खण्ड अटेर
सेक्टर सुरपुरा, मेडिकल आफीसर डॉ. राकेश शर्मा मो.9899897653 विकास खण्ड अटेर सेक्टर कनेरा, मेडिकल आफीसर डॉ. चिन्मय जैन मो. 9753534455 विकास खण्ड अटेर सेक्टर बिजौरा, मेडिकल आफीसर डॉ. विकास तोमर मो.99221॰44॰ विकास खण्ड अटेर सेक्टर पीपरी, आरबीएसके चिकित्सक डॉ. मनोज नागर मो.9713819165 विकास खण्ड लहार सेक्टर असवार एवं बिजौरा, आरबीएसके चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र सिंह राठौर मो.812॰4॰98॰7 विकास खण्ड लहार सेक्टर शहरी क्षेत्र लहार एवं बरहा, मेडिकल आफीसर डॉ. निशांत यादव मो.934॰414॰31 विकास खण्ड लहार सेक्टर दबोह एवं मेडिकल आफीसर डॉ. ओपी जाटव मो.7354315551 विकास खण्ड लहार सेक्टर आलमपुर में नियुक्त किया गया है। 
 कलेक्टर छोटेसिंह ने आदेश में कहा कि उक्त टीम सदस्य किसी भी क्षेत्र से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार करना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी टीम सदस्य बिना मेरी अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेगा। साथ ही प्रतिदिन की जानकारी से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से मुझे अवगत कराएंगे।


Comments