कोरोना संक्रमित से लगातार 5-6 घंटे संपर्क में रहने पर ही संक्रमण की संभावना

सीएमएचओ ने जनता से की अपील...

भोपाल । भोपाल सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि विगत दिनों कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाई गई लड़की के पिता भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सीएचएमओ ने बताया कि केके सक्सेना के संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की जरुरत है।
सीएमएचओ ने कहा है कि हमारी तरफ से 6 से 7 दिनों में सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तुरन्त कंट्रोल रूम से संपर्क करने की हिदायत दी जा रही है। लड़की के क्लोज कॉन्टैक्ट में आने वाले 10 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे। उनमें से 9 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए है, उनकी माता, भाई, घर मे काम करने वाले लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। केवल उनके पिताजी का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिन्हें इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
-पत्रकार के संपर्क में सभी लोग होम आइसोलेशन में चले जाएं
सीएमएचओ डॉ. डेहरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति से लगातार 5 से 6 घंटे तक संपर्क में रहने पर ही संक्रमण की होने की संभावना होती है। सीएमएचओ ने कहा कि जो लोग जो पत्रकार केके सक्सेना के संपर्क में थे, वो सभी होम आईशोलेशन में चले जाएं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित पाए गए पत्रकार केके सक्सेना के संपर्क में आए हुए प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होने की सम्भवना नहीं है। ऐसा व्यक्ति जो उनके साथ 5 से 6 घंटे लगातार संपर्क में रहा हो और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन नही किया हो। हाथ नहीं धोए हों या सैनिटाइज नहीं किया हो तो ही संक्रमण होने की संभावना है। ऐसे किसी भी व्यक्ति की सैंपलिंग की भी आवश्यकता नहीं है, जिसमें संक्रमण के लक्षण नही दिख रहे हो। आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार ही सैंपलिंग की कार्रवाई की जाती है। 
--कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई विधायकों पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा
 एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर भी इस महामारी का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, बीते दिनों 20 मार्च को कमलनाथ ने पद से इस्तीफा दिया है। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने उनकी सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों को गिनाया। इस प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं, पूर्व मंत्रियों समेत कांग्रेस के विधायक मौजूद थे। प्रेस कांफ्रेंस में मध्य प्रदेश समेत देशभर के कई राजनीतिक पत्रकार भी मौजूद थे। इसमें शामिल पत्रकार केके सक्सेना कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शामिल सभी पत्रकारों समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में खलबली मच गई हैं। क्योंकि, वरिष्ठ पत्रकार होने के कारण उन्होंने कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई विधायकों और नेताओं से आगामी रणनीति को लेकर बातचीत की थी। साथ ही, उन्होंने कई पत्रकारों से भी बातचीत की थी।


Comments