कोरोना से बचाव हेतु स्कूल संचालक ने की अपील


-कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी लोग आज घरों से न निकलें

भिण्ड, ब्यूरो। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से कोरोना वायरस से बचने के लिए आह्वान किया है कि 22 मार्च को देश के सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें और अपने और अपनों को बचाने के लिये साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। 
 संत विवेकानन्द पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से संस्था चेयरमेन विवेक यादव ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों, उनके अभिभावकों, शुभचिंतकों एवं आमजन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का समर्थन करते हुए अनुरोध किया गया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करें, जिससे संक्रमण से बचा जा सके। 22 मार्च को कृपया सभी लोग घर पर ही रहें, किसी भी तरह की यात्रा से बचें, बुजर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखे, अपने हाथों को नियमित और निरंतर सेनेटाइज करते रहें और देश की कोरोना वायरस से लडाई में सहयोग करें। 


 


Comments