कोरोना से जंग में महाराष्ट्र के पहले दोनों मरीजों की हुई जीत, अस्पताल से मिली छुट्टी 


पुणे । देश में कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र राज्य प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 107 मामले सामने आए हैं, जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र से एक अच्छी खबर है। महाराष्ट्र के पहले दो मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। महाराष्ट्र में अब तक 7 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दो हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों को पुणे में आइसोलेट किया गया था। अब दोनों सही हो गए हैं और दोनों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। खास बात है कि दोनों को टेस्ट दो बार निगेटिव आया है। इसके बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए थे। इस वजह से मरीजों का आंकड़ा 100 को पार करके 107 पहुंच गया था। 18 नए मामलों में से 6 मुंबई से, 4 इस्लामपुर-सांगली से, 3 पुणे से, सतारा से 2 और अहमदनगर, कल्याण-डोंबिवली और ठाणे से 1-1 मामले आए थे।


Comments