कोरोना वायरस के चलते न्यायालयीन समय परिवर्तन के साथ ही सेनेटाइजेशन कार्य जारी 


मुरैना  । कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी को दृष्टिगत रखते हुये उच्च न्यायालय द्वारा जिला न्यायालयों के कार्य का समय परिवर्तन किया गया है। एडीजे डॉ. वैभव विकास शर्मा ने बताया कि न्यायालयों के कार्य का समय प्रात: 11:00 बजे से 5:00 बजे के स्थान पर अर्जेंट नेचर के प्रकरणों की सुनवाई अब प्रात: 11:00 बजे से 2:00 बजे तक ही सुनिश्चित की जायेगी। उक्त अवधि में केवल जमानत, स्टे, रिमाइण्ड आदि से संबंधित अर्जेंट नेचर के प्रकरण की सुनवाई की जायेगी। उच्च न्यायालय के आदेश जारी होने के बाद आलोक में जिला न्यायालय परिसर में नगर निगम मुरैना के द्वारा सेनेटाइजेशन की कार्यवाही की गयी है। उच्च न्यायालय द्वारा आदेश मिला है कि प्रत्येक दिन सेनेटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्येक दिन न्यायालयों में सेनेटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है। जिला न्यायाधीश  पीसी गुप्ता ने सभी पक्षकारों व संबंधितों से अपील की है कि वह अत्यंत अर्जेंट नेचर के प्रकरणों में ही उपस्थित हो। सामान्य रूप से कोई प्रकरण सुनवाई में नहीं लिये जायेंगे।  


Comments