कोरोना वायरस के प्रति सभी लोग सजग रहें : कलेक्टर


भिण्ड, ब्यूरो। कलेक्टर छोटेसिंह ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति सजग रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए विÜव स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के मद्देनजर लोगों को सजग रहने की सलाह दी है।
 सुरक्षा की दृष्टि से महामारी से बचने के लिए कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं, छींकते और खांसते समय नाक और मुह ढंकें, हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें, खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थो का सेवन न करें, जिस व्यक्ति में खॉसी, जुकाम, या बुखार लक्षण हो उससे एक मीटर दूरी बनाए। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड भाड वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। ऐसे आयोजन न करे जिसमे ज्यादा लोग एकत्रित होते हो। खांसते छींकते समय मुँह पर कपडा या रूमाल रखे। सामान्य मेल मिलाप के समय हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करे। साबुन पानी से बार बार हाथ धोते रहें। जहां तक अतिआवश्यक न हो यात्रा करने से बचें। एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। सर्दी खांसी जुकाम से सक्रमित व्यक्ति मॉस्क का उपयोग जरूर करें एवं स्वयं को दूसरों से सम्पर्क में ना आये। उन्होंने साथ ही जिले में विदेश से से आने वाले व्यक्ति नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर अपनी जांच कराएं एवं अपनी जानकारी आवश्यक रूप से जिला चिकित्सालय भिण्ड में दें। उन्होंने सभी नागरिकों से विटामिन-सी से युक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती रहे और हम विषैले जीवाणुओं से सुरक्षित रह सकें।


 


Comments