मुरैना कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये शासन के निर्देश के तहत लॉकडाउन करने के निर्देश है। जिसमें दूध, फल, सब्जियां, दवाईयां, किराना आदि चीजों को छोड़कर शेष सभी दुकानों के लॉकडाउन 31 मार्च तक रहेंगे। इसके साथ ही लॉकडाउन में कोई भी फैक्ट्री संचालित नहीं रहेगी और न ही उसमें मजदूर काम करेंगे। इसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सोमवार को प्रात: रेड रोड़ मार्केटिंग लाल गुलाब ब्रांड मैदा सूजी, बेसन एवं दलिया बनाने वाली फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है और उसमें वर्करों को अपने घर जाने के निर्देश दिये है। यह निर्देश उन्होंनें सोमवार को भ्रमण के दौरान दिये। इस अवसर पर एसडीएम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रायवल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास लश्करी पुरा रोड़ पर सरसों मिल पर जांच की, जहां मजदूर अन्दर कार्य करते पाये गये इस पर कलेक्टर ने मिल मालिक को तत्काल बंद करने एवं उसमें खड़े हुये ट्रकों को बाहर निकालने तथा मजदूरों से एक-एक करके परिचय प्राप्त किया। जिसमें मुरैना शहर के मजदूरों को घर जाने के निर्देश दिये और 12 मजदूर बिहार के पाये गये, जिनके मोबाइल नम्बर, नाम मय पता के लिखकर तत्काल जिला कलेक्टर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फिलहाल रेल बंद है, तब तक इन्हें फैक्ट्री में ही रोक जावे।
Comments
Post a Comment