भिण्ड, ब्यूरो। कोरोना वाइरस के मद्देनजर जिला प्रशासन की अपील के बाद जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में श्रद्धालुओं के प्रवेश को बंद कर दिया गया है।
धार्मिक स्थल में श्री पवन सुत दंदरौआ सरकार (पब्लिक) न्यास, दंदरौआधाम ट्रस्ट प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 3॰ मार्च तक दंदरौआ मन्दिर परिसर में दर्शनार्थियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। धाम के महंत महामण्डलेश्वर श्रीश्री 1॰॰8 रामदास महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से अपेक्षा है कि वे अपने स्थान से ही प्रार्थना के माध्यम से इस आपदा के जल्दी निवारण के लिए प्रयास करें। मंदिर परिसर में सभी प्रकार के अनुष्ठान व मन्दिर दर्शन बन्द रहेंगे।
Comments
Post a Comment