लॉक डाउन चौथा दिन बाजारों में छाया रहा सन्नाटा  


- समाजसेवियों के साथ एसडीएम ने की बैठक  
- प्रशासनिक अफसर रहे सक्रिय  
जौरा । लॉक डाउन के चौथे दिन जौरा के बाजारों में वीरानी के साथ सन्नाटा छाया रहा। दिनभर प्रशासनिक अफसर सक्रिय रहे तथा माइको से लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहे। जरूरतमंदों, एकाकी लोगों की राशन सामग्री देकर मदद करने को लेकर समाजसेवियों के साथ एसडीएम नीरज शर्मा ने बैठक भी की।  
25 मार्च को लॉक डाउन के चौथे दिन दोपहर 11 बजे के बाद बाजारों में वीरानी के साथ सन्नाटा छाया रहा। इससे पहले 24 मार्च की रात को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशभर में 21 दिनों के लिये लॉक डाउन की घोषणा के बाद लोगों में भय चिंता के साथ खादय सामग्री कैसे मिलेगी को लेकर अफरा-तफरी का माहौल था। एसडीएम नीरज शर्मा, एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, टीआई नरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभारी तहसीलदार कल्पना शर्मा ने रात में ही व्यापारियों से चर्चा कर बुधवार को प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक किराना की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई। 25 मार्च को नगर में किराने की दुकाने खुलते ही ग्राहकों की भीड़ टूट पड़ी। 11 बजे तक ग्राहक जरूरत की खादय राशन सामग्री ले गये। उधर सब्जी मंडी में भी लोगों की भारी भीड़ सब्जी खरीदते हुए देखी गई। 11 बजे के बाद सड़को पर वीरानी एवं सन्नाटा नजर आ रहा था। इसी बीच अगले 21 दिनों तक माहौल शंतिपूर्ण बनाऐ रखने, आमजनों को खादय सामग्री उपलब्ध हो सके को लेकर एसडीएम शर्मा ने कार्यालय प्रांगण में समाजसेवियों, राजस्व महकमे के मातहतों के साथ बैठक ली। बैठक में उपस्थित अग्रवाल महासभा, ब्राम्हण सनाठय़ सभा, एक कदम मानवता की ओर, प्रायवेट स्कूल एसोसियेशन, त्यागी युवा, प्रजापति समाज आदि के जिम्मेदार समाजसेवियों ने जरूरतमंद, एकाकी लोगों को चिन्हित कर खादय राशन सामग्री के पैकेट वितरित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद एसडीएम नीरज शर्मा, एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, टीआई नरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभारी तहसीलदार कल्पना शर्मा, नायब तहसीलदार मनोज धाकड़, प्रदीप केन, क्षेत्र एवं बाजारों में सक्रिय रहे। माइक द्वारा मुनादी कर लोगों को घरो में रहने की समझाईश देते रहे। एम.एस.रोड, पचबीद्या, अस्पताल रोड, सदर बाजार, नया बाजार, पगारा रोड सहित सभी बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। एसडीएम नीरज शर्मा ने मातहतो को क्षेत्र में लगातार बाहर से आने वाले नागरिको पर निगाह रखने के निर्देश देकर उनकी समस्त जानकारी एकत्रित करने की भी समझाईश दी। बैठक में शर्मा, भदौरिया, टीआई, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के अलावा, डॉ. अशोक सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शुक्ला, रवि तिवारी, एल.एन.त्यागी, एडवोकेट अरविंद पाराशर, सोनू, आशीष गर्ग, आर. आई. राकेश कुलश्रेष्ठ, रहीश खान, नीरज गोड, महेश त्यागी, मनोज पाराशर, मानवेन्द्र सिकरवार सहित आदि लोग थे।   



सक्रिय रही स्वास्थ्य विभाग की टीम  
बैठक में एसडीएम नीरज शर्मा द्वारा बीएमओ डॉ. महेश व्यास को ग्रामीण क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की जांच व जानकारी को लेकर स्वास्थ्य टीम बनाने के निर्देश पालन में बनाई गई। टीम द्वारा एम्बुलेंस ले जाकर बिलगांव में जयपुर से लोटे ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम द्वारा मई एवं धमकन गांव में भी बाहर से आऐ लोगों की जांच की। उधर सुमावली, बागचीनी, पहाड़गढ़ क्षेत्र में भी स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम जौरा एवं कैलारस बीएमओ, डॉ. एस.आर. मिश्रा को निर्देशित कर एसडीएम द्वारा भिजवाई गई।


Comments