भिण्ड, ब्यूरो। जिले के पावई एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 5॰6, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मौरा निवासी फरियादी कलेक्टर पुत्र केदारनाथ शर्मा उम्र 45 साल ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम को उसके दरवाजे पर आरोपियों की घोडी आ गई थी, जिसे फरियादी ने बापिस ले जाने को कहा तो आरोपीगण ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब फरियादी ने गाली देने मना किया तो आरोपीगण अर्जुन भदौरिया, सतनु सिंह, राहुल सिंह निवासीगण ग्राम मौरा उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
उधर ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम ढोंचरा निवासी फरियादी देवेश पुत्र लखु जाटव उम्र 2॰ साल ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण मुकेश जाटव, मुनेश जाटव निवासी ग्राम ढोचरा का उसके साथ ट्रेक्टर को लेकर विवाद हो गया। जिस पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज किया, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
Comments
Post a Comment