मारपीट के मामलों में तीन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
भिण्ड, ब्यूरो। जिले के मिहोना, देहात थाना, फूफ क्षेत्रों में घरेलू विवाद को लेकर मारपीट के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.12 मिहोना निवासी आरोपी ने महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। फरियादिया राजवती पत्नी विद्याराम राजावत उम्र 59 साल निवासी ग्राम ढोंचरा थाना ऊमरी ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपने रिश्तेदार शिशुपाल सिंह भदौरिया निवासी वार्ड क्र.12 मिहोना के यहां गई थी। जहां आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते फरियादिया की मारपीट कर गाली गलौज किया और जाने से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 324, 323, 294, 5॰6 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इधर देहात थाना क्षेत्रांतर्गत संतोष नगर वीटीआई रोड भिण्ड निवासी फरियादी रामबरन पुत्र छविराम शाक्य उम्र 43 साल ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च की रात्रि में उसके भाई रवि शाक्य ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की मेडिकल रिपोर्ट के आराधार पर उसके भाई के विरुद्ध धारा 323, 5॰4, 324 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फूफ थाने में यदुनाथ नगर गली नं.पांच भिण्ड निवासी फरियादिया श्रीमती रश्मी पत्नी प्रदीप सिंह राजावत उम्र 27 साल ने पुलिस को बताया कि गत 12 मार्च को उसके पति ने आपसी विवाद को लेकर फरियारिया के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति प्रदीप सिंह राजावत के विरुद्ध धारा 323, 5॰4 ,324 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments
Post a Comment