भिण्ड, ब्यूरो। जिले के ऊमरी एवं पावई थाना क्षेत्र में रंजिशन मारपीट के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियारियों की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 5॰6 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम नदौरी निवासी फरियादी कप्तान पुत्र श्रीकृष्ण जाटव उम्र 18 साल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में वह अपने घर के बाहर खडा था तभी आरोपी लल्ली जाटव निवासी ग्राम नदौरी आया और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगा, जब फरियादी ने उससे गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। उधर पावई थाना क्षेत्र के ग्राम बघेडी निवासी संतोष पुत्र श्रीकृष्ण कुशवाह उम्र 21 साल ने पुलिस को बताया कि उसकी गांव ही निवासी मायाराम कुशवाह से विवाद चल रहा है। राविवार की रात्रि में आरोपी फरियादी को अपने घर के सामने घेर लिया और गाली गलौज कर उसके मारपीट की। आरोपी ने फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी है।
Comments
Post a Comment