मध्यान भोजन ठेका पद्धति पर किए जाने के विरोध को लेकर सौंपा ज्ञापन 


जौरा । स्व सहायता समूह के माध्यम से शासकीय स्कूलों में बच्चों को वितरण किए जा रहे मध्यान भोजन व्यवस्था को एनजीओ के माध्यम से ठेका पद्धति पर दिए जाने के विरोध में सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम नीरज शर्मा को दिया गया ज्ञापन सौंपने पहुंची स्व सहायता समूह एवं रसोईया महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मध्यान भोजन व्यवस्था को ठेका पद्धति पर किए जाने से स्व सहायता समूह से जुड़ी तमाम गरीब महिलाओ का रोजगार छिन जाएगा और उनका परिवार भूखों मरने की कगार पर पहुंच जाएगा ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने मध्यान भोजन व्यवस्था को ठेका पद्धति पर ना किया जाकर पूर्व की भांति यथावत रखने की मांग की गई ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं में राजा बेटी,नाजो, सीमा,ओमवती,नजमा,मनीषा, प्रेमवती,रजनी,उर्मिला,बेबी, फूलवती महिलाएं शामिल थी। 


Comments