दतिया । जिले के बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गौर में रामू परमार के फार्म हाऊस पर रहने वाले ५० वर्षीय मजदूर की कनपटी में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के पास ही कट्टा पड़ा मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को निगरानी में लिया और पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार
भितरवार के ग्राम सरवाह निवासी ऊधम सिंह (५०) पुत्र भागीरथ परिहार बड़गौर में स्थित रामू परमार के छह सौ बीघा के फार्म हाऊस पर रहने वाले मजदूरों के लिए खाना बनाने का काम करता था। बीते रोज वह अपनी कुटिया में मृत पड़ा मिला। ऊधम सिंह की कनपटी में गोली लगी थी और पास में ही कटटा पड़ा था। । पुलिस ने शव को निगरानी में लिया और मामले की प्रारंभिक जांच के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया।
Comments
Post a Comment