- दूसरे दिन भी जनता कफ्र्यू जैसा सन्नाटा, दूध, सब्जी खरीदकर फिर घरों में कैद हुए लोग
- भोपाल में एक और जबलपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद हाइअलर्ट
भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 6 केस मिलने के बाद 42 जिलों को टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है। हालांकि जबलपुर और नरसिंहपुर में 3 दिन पहले से ही लॉक डाउन जारी है। जनता कफ्र्यू के दूसरे दिन शुरू हुए लॉक डाउन से लोग हैरत में हैं। भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में प्रशासन ने रविवार रात को ही मुनादी कराके लोगों को अलर्ट कर दिया था। मुनादी में ये भी कहा गया था कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है। जरूरत के सभी सामान आसानी से उपलब्ध रहेंगे। कोरोनावायरस के 6 पॉजिटिव केस में एक भोपाल और 5 जबलपुर से हैं।
लॉकडाउन किए गए जिलों में अलग-अलग समयावधि रहेगी। इन जिलों में धारा 144 भी लागू की गई है। यहां इसका असर भी देखने को मिल रहा है। सोमवार सुबह से लोगों ने दूध और सब्जी खरीदी। जरूरत का सामान लेने के बाद अपने घरों में चले गए। प्रशासन ने लोगों से घर से काम करने के लिए कहा है। प्रदेश के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट ने बताया कि सभी 6 कोरोना पॉजिटिव की हालत स्थिर है। प्रदेश में अब तक 75 नमूने लिए जा चुके हैं। 48 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबलपुर से 5 कोरोनावायरस मरीज सामने आए। ये लोग 4 हजार से अधिक लोगों के संपर्क में आए। भोपाल कलेक्टर ने मीडिया से कोरोना पॉजिटिव की पहचान उजागर नहीं करने की अपील की है।
भोपाल में पुलिस ने सुबह से संभाला मोर्चा
भोपाल में रविवार को एक युवती को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद शहर को 31 मार्च तक टोटल लॉक डाउन किया गया। जरूरत का सामान और इमरजेंसी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। जिला प्रशासन ने रविवार रात को ही पूरे शहर में मुनादी करा दी थी। सोमवार सुबह से लोग घरों में कैद हो गए। पुराने शहर में लोगों ने जरूर घरों से निकलने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वापस भेज दिया। पेट्रोल पंप, दवाओं की दुकान और मिल्क पॉर्लर खुले हैं। बाहरी छात्रों को खाने की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए होटलों को होम डिलिवरी की छूट दी गई है। भोपाल में उड़ानों तक को बंद कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर पर रहकर ही काम करने को कहा गया है।
प्रदेश के इन जिलों में लॉकडाउन
23 मार्च तक: शहडोल, अलीराजपुर
24 मार्च तक: सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, ग्वालियर और भिंड
25 मार्च तक: देवास, नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, विदिशा, दमोह, छतरपुर, इंदौर
26 मार्च तक: जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा
31 मार्च तक: भोपाल, टीकमगढ़, निवाड़ी, डिंडोरी, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, दतिया, मुरैना, होशंगाबाद, उमरिया और अनूपपुर
3 अप्रैल तक: नरसिंहपुर
Comments
Post a Comment