(मुरैना) अमेरिका से लौटे युवक ने कराई जांच 

जौरा निवासी एक युवक ने अमेरिका से लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने द्वारा जांच कराई गई है। जौरा स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. महेश व्यास द्वारा हमारे संवाददाता को बताया कि उन्हें फान पर यह सूचना मिली कि जये थाने के सामने रहने वाले डॉ. सुरेश त्यागी का पुत्र प्रशांत त्यागी हाल ही में अमेरिका से लौटा है। जिस पर तत्काल तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. त्यागी के निवास पर पहुंचकर उनके बेटे दुष्यंत त्यागी का फार्म भकर जांच उपांत फार्म एवं जांच को वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया। बीएमओ  डॉ. व्यास ने बताया कि पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सतर्क है। विदेश या अन्य राज्यों से आने वाले नागरिकों पर लगातार निगाह रखकर उनकी जानकारी ली जा रही है। बीएमओ डॉ. व्यास ने जानकारी देते हुये बताया कि अमेरिका से लौटे युवक में जांच के दौरान कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये गये है।  


Comments