-फोगिंग मशीन से नाले-नालियों से केमिकल का कराया छिड़काव
सफाई अभियान के दौरान छिडकाव करते हुये, पुलिस अधिकारी भ्रमण करते हुये।
जौरा । एक तरफ जहां करोना वायरस से वचाव को लेकर प्रशासन के निर्देश पर लॉकडाउन जिले भर में चल रहा है। वहीं जौरा में लॉकडाउन के साथ ही एसडीएम व नगरीय परिषद प्रशासक नीरज शर्मा, सीएमओ बालकृष्ण गोरव की देखरेख में साफ-सफाई अभियान चलाकर नाले-नालियों में कीटनाशक केमिकल का छिडकाव भी फोग व स्प्रे मशीनों से कराया गया। 23 मार्च को प्रात: से ही एसडीएम नीरज शर्मा ने नगर परिषद अमले ने नाले-नालियां, सड़क, बाजारों में साफ-सफाई के साथ ही कीटनाशक केमिकल का छिड़काव कराने के निर्देश पालन में सीएमओ बालकृष्ण गोरव, एसआई दिनेश कुमार शर्मा, आएसआई आरी पगनेरिया, सफाई दरोगा महेश त्यागी, उपयत्री रिषीकेश त्यागी, नीरज गौड, गोपाल कुशवाह आदि निकाय अमले ने सफाई पमाया रोड तहसील चौराह, अस्पताल रोड, मीट मार्केट, सर्राफा बाजार, मस्जिद के पास, अस्पताल रोड, मई वाले कुए के पास, नया बाजार, चन्द्रशेखर आजादा रोड, पगारा रोड, संजय नगर, सिंगलपुरा, पचबीघा सहित आदि गली-मोहलों की नाले-नालियों व सड़कों पर कीटनाशक केमिकल का फोगिंग स्प्रे मशीन से छिडकाव गराय गया। निकाय अमले के कार्य को देखने के लिये एसडीएम शर्मा की मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने अमले को यह भी निर्देश दिये कि जहां-जहां बंद नाले-नालियों को तत्काल खुलवाने के निर्देश दिये। प्रशासन के निर्देश के पालन में केमिकल छिडकाव साफ-सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं अवैध अतिक्रमण को हटानेकी कार्यवाही आज से ही की जायेगी।
-मास्क बनवाये जा रहे है
एसडीएम नीरज शर्मा की पहल पर मास्क बनवाने का कार्य भी महात्मा गांधी सेवा आश्रम में सहयोग से कराया जा रहा है। मास्क के लिये बिना मुनाफ के कपड़ा गांधी सेवा आश्रम से लेकर बाजार में टेलरों से मास्क बनाने की प्रक्रिया की गई है। मास्क बनते ही मेडकल स्टोर पर बिना मुनाफे के बिकवाने के एसडीएम ने कही है।
-दूसरे दिन भी जौरा के बाजारों में छाया रहा सन्नाटा, सड़के रही सुनसान
कोराना वायरस से सतर्कता व सुरक्षा को लेकर दूसरे दिन 23 मार्च को भी जौरा के बाजारों में सन्नाटा छाया रहा व सड़के वीरान रहीं। एसडीएम व एसडीओपी व टीआई लगातार भ्रमण करते रहे। सोमवार 23 मार्च को कोरोना वायरस के प्रकोप से आमजनों को सतर्क करने के प्रयास व जिम्मेदारी को जौरा एसडीएम नीरज शर्मा, एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, टीआई नरेन्द्र शर्मा, प्रभारी तहसीलदार कल्पना शर्मा सहित प्रशासनिक अमला भ्रमण करता रहा तथा लोगों को सुरक्षित घरों में रहने के निर्देश देते रहे।
Comments
Post a Comment