कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने मंगलवार को दोपहर में एसएएफ ग्राउंड के समीप बने शासकीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं सीनियर छात्रावास मुरैना गांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि शासकीय महावि कन्या छात्रावास इमरजेंसी के रूप में उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिये उपयोग किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने आवश्यक प्रबंध पंख, गददा, पलंग, चादर आदि प्रकाश के प्रबंध करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि प्रथम प्राथमिकता शास महावि कन्या छात्रावास एवं द्वितीय प्राथमिका कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं तृतीय प्राथमिकता शास सीनियर बालक छात्रावास मुरैना गांव रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम मुरैना एवं डीओ ट्रायबल उपस्थिति थे।
ईएमएस/मोहने/ 24 मार्च 2020
Comments
Post a Comment