-
पुलिस प्रशासन अलर्ट, लोगों ने घरों की बालकनी से बजाये शंख झालर
सबलगढ़ । मानव जीवन के लिये घातक माने जाने वाले कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण केवल मनुष्य ही नही भगवान भी प्रभावित हुये, उनके भी कपाट भी बंद रहे। मंदिरों के दर्जन केवल पुजारियों तथा सुबह कुछ भक्तों ने पूजा के समय ही दर्शन दिये। प्रथम जनता कर्फ्यू के हिन ही बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोकेन्द्र कुशवाह फार्मासिस्ट द्वारा सबलगढ में मास्क तथा सेनेटाइजर से लोगों के जगह-जगह हाथ धुलाये दिखे तथा समाजसेवी केशवप्रसाद सोनी सहित वरिष्ठ नागरिक नथमल गुप्ता के साथ सपरिवार लोगों ने तालियां बजाकर शाम 5 बजे घरों की बालकनियों से शंख व झालर बजाई और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिये जनता कर्फ्यू का आव्हान किया गया। इससे देशवासी सभी भागीदा बने और सभी ने घरों में रहकर पूजा-अर्चना करके समय का लाभ लिया।
डॉ. मनु शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस हवा से एक-दूसरे को छूने से फैलता है। खांसी और जुकाम की स्थिति में ही मास्क पहनिये। यह सभी के लिये कारगर होगा। जब अपने हाथ एल्कोहल, युक्त सेनेटाइजर या साबुन से अच्छी तरह अपने हाथों को धोयें। खानपान में भी सावधानी रखे। खाने से पहले व बाद में हाथों को धोयें जिससे बीमारी से बचा जा सकें। साफ-सफाई का घरों में विशेष ध्यान रखे। जिससे कोरोना वायरस से बजा जा सकता है और बचाव ही इसका मुख्य उपाय है। 23 मार्च को दुकानें खुली रही। जिला प्रशासन के निर्देश दिये थे कि शराब की दुकाने खुली रही। पुलिस प्रशासन ने अलर्ट हेकर दुकानें बंद कराई। एसडीएम सुरेश कुमार वहरादिया ने भी शहर में सर्चिंग कर बंद शहर का जायजा लिया। क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ कुशवाह ने भी कोराना वायरस से बचाव हेतु अपील करते हुये बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से घर से बाहर न निकले। बच्चों को घरों ही रखें। विधानसभा क्षेत्र में सभी लोगें से कोरोना से लड़ने का संकल्प ले ओर लॉकडाउन को सफल बनाये। सबलगढ़ मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुन्नालाल करोसिया द्वारा भी शहर में कोरोना से सावधानी बरतने हेतु पर्चे बांटे गये तथा शहर में कोरोना से बचाव के लिये दुकानों का बंद करने तथा शहर धारा 144 की जानकारी मुनादी द्वारा की गयी। घर के आसपास विदेश या वाहर से आने वालों की खबर प्रशासन व पुलिस को तुरंत दे। पुलिस ने बजारों में खुली दुकान व एकत्रित खडे लोगों को हटाने हेतु लाउडस्पीकर से गाडियों में बैठकर ऐलान दुकान बंद कर घरों में रहने की जानकारी दी। यह आगामी 31 मार्च तक जारी रहेगा। वहीं प्रशासन के निर्देश के बाद भी बाजारों में भीड दिखाई दी तथा सब्जी मण्डी में दुकानों पर भीड़ नजर आई।
Comments
Post a Comment