(मुरैना) जौरा में भी जनता कर्फ्यू सफल  


 जौरा एसडीएम अधिकारियों को बंद के निर्देश पालन देते हुये। 
मुरैना  पूरे देश की तरह जौरा में भी कोरोना के खिलाफ जनता कर्फ्यू सौ फीसदी सफल रहा, कर्फ्यू के दौरान सड़कें तो पूरी तरह से सुनसान नजर आई। व्यापारियों ने भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख कर प्रशासन को सहयोग दिया। एसडीएम नीरज शर्मा, एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, टीआई नरेन्द्र कुमार शर्मा प्रात: 7 बजे से ही सक्रियता के साथ क्षेत्र में घूमते रहे।     
22 मार्च को जौरा नगर में जनता कर्फ्यू के पालन में प्रशासनिक अफसर नीरज शर्मा, सुजीत भदौरिया, नरेन्द्र शर्मा ने सक्रिय रहकर आमजनों को घरों में रहने की समझाइश दी। लाउड स्पीकर से नागरिकों को घर में रहने की सलाह लगातार अफसर देते रहे। बाजारों एवं क्षेत्र में लगातार भ्रमण के दौरान निगरानी करते हे। उधर एसडीएम नीरज शर्मा के निर्देशन में बीएमओ डॉ. महेश व्यास व उनकी स्वास्थ्य टीम भी निरंतर सक्रिय देखी गई। बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल रोड, एमएस रोड अलापुर, गैपरा, सांकरा, पचबीघा, एमएस रोड, नया बाजार सहित अन्य क्षेत्र भी पूरी तरह बंद पाये गये। उक्त अधिकारियों ने समूचे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को समझाइश देकर कोरोना वायरस के लक्षण, सावधानियों के बारे में अवगत कराया। इसी बीच अस्पताल व मेडीकल की दुकानें खुली रही। कोरोना वायरस को लेकर राज एक्सप्रेस के जौरा संवाददाता जयप्रकाश पाराशर ने नगर के कुछ वरिष्ठ नागरिकों से उनके विचार पूछे तो पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बृजमोहन बंसल का कहना था कि निश्चित रूप से वारस खतरनाक है। घरों से नहीं निकलना सुरक्षा है। वरिष्ठ समाज सेवी रामजीलाल पाराशर का कहना है कि 85 सालों में ऐसी खतरनाक बीमारी का वाकया नहीं सुना तथा ऐतिहासिक रूप से बाजार बंद पहले कभी नहीं रहे। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. अशोक सिंघल का मानना है कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी का वायरस 57 साल में हमने नहीं सुना। घर से नही निकलना गुनगुने पानी से हाथ, मुंह लगातार धोना। इस वायरस से सुरक्षा है। ऐसे ही विचार डॉ. रवि माहेश्वरी, डॉ. अरविन्द गर्ग, समाजसेवी कैलाश गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, रामकुमार गर्ग, अनिल गोयल, गिर्राज सिंघल, अशोक गर्ग, ब्राह्मण सनाढ्य सभा के अध्यक्ष जगदीश शुक्ला, कोषाध्यक्ष मयंक अवस्थी आदि ने भी आमजनों से घरों में रहने की बात कही।   
- 31 मार्च तक रहेंगे बाजार बंद : एसडीएम 
कोरोना वासयरस की बीमारी से बचाव के लिये भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश पालन में कलेक्टर श्रीमती प्रियंक दास जहां जिले भर में धारा 144 लागू करने की घोषणा की है। वहीं 31 मार्च तक बाजार को पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश जारी किये हैं। इस दौरान सिर्फ आवश्यक दवाऐं मेडीकल, दूध, सब्जी जैसी सामग्री उपलब्ध रहेगी। उक्ताशय के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि कोरोना जैसी गंभीर खतरनाक बीमारी से बचाव के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिलाधीश द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है। 


Comments