(मुरैना) केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने रेल मंत्री को मुरैना रेलवे स्टेशन पर सुधार एवं अतिरिक्त कार्य कराने हेतु लिखा पत्र

 भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखकर मुरैना रेलवे स्टेशन पर सुधार हेतु कुछ अतिरिक्त कार्य कराने का अनुरोध किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को मुरैना रेलवे स्टेशन पर आवश्यक विकास एवं सुधार हेतु एक पत्र लिखा था जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने भारत सरकार के  रेल मंत्री को पत्र लिखकर मुरैना रेलवे स्टेशन पर आवश्यक विकास एवं सुधार हेतु पत्र लिखा है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता द्वारा लिखे गये पत्र में मुरैना रेल्वे स्टेशन पर समुचित सुविधाओं की उपलब्धता कराने हेतु आग्रह किया गया है जिसमें प्लेट फार्म क्रमांक 2 पर डिस्प्ले जो लगभग दो वर्ष से खराब पड़े हुये हैं उन्हें अविलम्ब चालू किया जावे। ताकि यात्रियों को आने वाली असुविधा समाप्त हो। विकलांगों एवं वृद्धजनों के आवश्यकता हेतु ब्रिज पर से प्लेट फार्म 1 एवं 2 नम्बर पर रेप-वे की व्यवस्था की जावे। रेलवे स्टेशन के अभी सौंन्दर्यीकरण की आवश्यकता है क्यों कि देखने में स्टेशन का रूप मुरैना जिले जैसा भी नहीं लगता है। जबकि मुरैना चम्बल संभाग का संभागीय मुख्यालय का रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा महादेव नाका पर बने अण्डरब्रिज का चौड़ीकरण कर व्यवस्थित करने के साथ-साथ माल गोदाम के लिये सांक स्टेशन पर पर्याप्त व्यवस्था की जा चुकी है पर माल गोदाम को वही शिफ्ट नहीं किया गया है। माल गोदाम को सांक स्टेशन पर शिफ्ट किया जावे। मुरैना स्टेशन को ए क्लास का स्टेशन घोषित कर ए क्लास की सभी सुविधायें प्रदान की जावे। 


Comments