पोरसा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित जनता मॉन्टेस्वरी स्कूल के प्रांगण में बीते रोज 20 से अधिक काले कौवा, पाखरी आदि पक्षी पेड़ से गिर कर मरे हुए पड़े थे। जिसकी सूचना फॉरेस्ट टीम और पशु हॉस्पिटल को दी गई थी ,लेकिन कोई भी चिकित्सक और वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुँची। स्कूल के बगल से रहने वाले संजय बाल्मीकि एवं मोहल्ले वासियों के द्वारा देखा गया कि स्कूल मैं पाखरी के पेड़ पर काला कौवा अपने आप गिर रहे हैं और तड़प तड़प कर अपने प्राण दे रहे थे। लगभग 20 से अधिक काले कौवा खत्म हो गए थे। जिसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गयी थी लेकिन काफी देर बाद पुलिस ,वन विभाग की टीम और डॉक्टर मौके पर पहुँचे।डॉक्टर ने मृत कौवे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल जाँच के लिए भेजे।जिसके बाद बुधवार को परीक्षण में एच5एन1 वर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि की गयी। कलेक्टर द्वारा आदेश दिया गया हैं कि एरिया के 10 किलोमीटर तक प्रटोकोल का पालन करना आवश्यक है।उक्त इलाके में डिश इन्फेक्शन स्प्रे कराया जाए।वन विभाग को सूचना दी गयी हैं कि मृत पक्षियों को गाड़ने के लिए सूखे चुने का उपयोग किया जाए। डिश इंफेक्शन के लिए 2 प्रतिशत सोडियम हाई फ्लोरायड अथवा 4 प्रतिशत फॉर्मिलीन की स्प्रे के छिड़काव किया जाए।
Comments
Post a Comment