(मुरैना) सांई भक्त मण्डल ने गरीबा, असहाय लोगों को मास्क वितरित किये 

 देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुये श्री सांई मण्डल एवं  श्री सांई महिला मण्डल द्वारा शनिवा को गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोगों के बीच पहुंचकर संक्रमण से बचाव के लिये लगभग 500 मास्को का वितरण किया गया। एवं संक्रमण से बचाव के लिये क्या-क्या सावधानियां रखी जाएं। इसी कड़ी में भक्त मण्डल सदस्यों द्वारा प्रतिदिन अपने-अपने घरों में रहकर सांई संकीर्तन एवं सांई सत्चरित्र के प्रथम अध्याय का पाठ किया जा रहा है। जिसमें श्री सांई बाबा ने कैसे शिरडी गांव की हैजा महामारी को गेहूं के आटे द्वारा नियंत्रित किया था। मास्क वितरण के अवसर पर श्री सांई मण्डल सचिव देवीशरण गर्ग, रवि जैन, अमित कोठारी, संदीप गुप्ता, अलाउ÷दीन खां, राहुल मंगल, नीरल अग्रवाल, बालकृष्ण गर्ग, आशीष गर्ग एवं महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा गर्ग, सचिव अल्का गर्ग, कोषाध्यक्ष रूचि सिंघल, अनीता मंगल, नीता बंसल, सुषमा श्रीवास्तव, मंगला गर्ग आदि उपस्थित रहे। शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं से गरीब, बेसहारा वं असहाय लोगों को संक्रमण के खतरे से अवगत कराकर उनको जरूरी सामग्री वितरित करने की अपील की है। 


Comments