नगर परिषद ने बस्तियों में कराया कीटनाशक दवाओं का छिड़काव   साफ-सफाई के साथ  

(मुरैना)
जौरा कोरोना वायरस की महामारी के चलते शासन प्रशासन हर तरफ मुस्तैदी से कार्य करता नजर आ रहा है। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भी शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर गली मोहल्लों में साफ सफाई के साथ आवश्यक कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य कर रहे हैं। ज्ञात हो कि आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जहां विश्व भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं वही इस दिशा में अनुविभागीय अधिकारी नीरज शर्मा के निर्देशन पर सीएमओ बालकिशन गौरव की देखरेख में नगर परिषद के सफाई कर्मचारी नगर की विभिन्न गली मोहल्लों में विशेष साफ सफाई अभियान के अंतर्गत कीटनाशक दवाओं का छिड़काव का कार्य कर रहे हैं बुधवार को भी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने वार्ड क्रमांक 10, 14,16 अस्पताल रोड एनएच रोड तहसील चौराहा एसडीएम कार्यालय कैंपस सहित कई गली मोहल्लों में पहुंचकर लोगों की सुरक्षा के लिए एवं बीमारियों से बचाव हेतु साफ सफाई अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया नगर परिषद द्वारा सफाई व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव कार्य में लगे कर्मचारियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है साथ ही मास्क एवं सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए गए हैं।


Comments