नवादा बाग में पेयजल सप्लाई ठप, लोग परेशान


भिण्ड। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिले भर में लॉक डाउन है। उधर जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं की निरंतर पूर्ति के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बावजूद इसके अटेर रोड स्थित वार्ड क्रमांक दो नवादा बाग में विगत दो दिन से पेयजल सप्लाई ठप पडी हुई है। 
 जानकारी देते हुए वार्ड निवासी धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि दो दिन से नवादा क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई न होने के कारण लोग बेहद परेशान हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के लोग घरों में कैद हैं। उधर पीने एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए पानी उपलब्ध नहीं होने से लोगों का भटकना शुरू हो गया है। इस समस्या के समाधान हेते जल संकट की शिकायत के मद्देनजर नगर पालिका सीएमओ ज्योति सिंह, कलेक्टर छोटेसिंह को फोन किया तो किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद सीएमओ एवं कलेक्टर को व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया। तदुपरांत समस्या के समाधान हेतु भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने फोन पर शिकायत मिलने पर पेयजल बहाली का आश्वासन दिया है। 


 


Comments