मुरैना / पुलिस अधीक्षक असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी अम्बाह एसडीओपी आरकेएस राठौर के निर्देशन में फरारी बदमाशों की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना प्रभारी अतुल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांधी नगर पोरसा में पांच हजार रूपये का ईनामी मोनू घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मोनू उर्फ रंजीत सिंह पुत्र राजवीर सिंह तोमर निवासी गांधी नगर पोरसा को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। आरोपी एससी एसटी एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी को पकडने में उपनिरीक्षक पवन भदौरिया, धर्मेन्द्र मालवीय, नीलम यादव, रूबी तोमर, आरक्षक नरेन्द्र भदौरिया, कुलदीप सिंह, अनिल सिंह, रविन्द्र भदौरिया, गजेन्द्र सिंह एवं अर्जुन सिंह जाट की अहम भूमिका रही।
Comments
Post a Comment