पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेन्सीज पर उपभोक्ताओं के बीच एक मीटर की दूरी रखते हुए कतार बनाई जाये


धौलपुर,  कोविड 19 के प्रकोप के दौरान रोग नियन्त्राण और रोकथाम के लिए एहतियात बरतने की आवश्यकता है। एहतियात बरतने के लिए जिले के समस्त पेट्रोल पम्प, गैस ऐजेन्सीज एवं उपभोक्ताओं सहित सभी सम्बंधितों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिससे वे अपना सहयोग सुनिश्चित कर सकें और किसी भी शंका या अफवाह से उत्पन्न भय से बच सकें।
जिला रसद अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवालन के निर्देशानुसार पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेन्सीज पर उपभोक्ताओं के बीच एक मीटर की दूरी रखते हुए कतार बनाई जाये तथा किसी भी स्थिति में एक स्थान पर पॉच लोगों से अधिक भीड़ भाड़ एकत्रित न की जाये। पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेन्सीज पर लम्बी कतारों के मामले में उपभोक्ताओं द्वारा मुंह और नाक पर साफ कपड़ा, रूमाल, सर्जीकल मास्क का उपयोग किया जावें तथा उपभोक्ताओं के लिए परिसर पर साबुन, पानी, सेनेटाइजर की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए शत प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित की जावें तथा गैंस सिलेण्डर की बुकिंग ऑनलाईन या फोन द्वारा की जायें। पेट्रॉल पम्प एवं गैस ऐजेन्सीज पर कार्यरत कार्मिकों द्वारा मुंह और नाक पर साफ कपडा, रूमाल, सर्जीकल मास्क एवं हाथ साफ करने के लिए सेनेटाइजर, साबुन का उपयोग नियमित रूप से किया जाये। सभी पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेन्सीज नियमित रूप से पूरे माह खोलेंगे जिससे उपभोक्ताओं की भीड़ को कम किया जा सके। पेट्रोल पम्प एवं गैस ऐजेन्सीज पर गैर आवश्यक व्यक्तियों की उपस्थिति नही होनी चाहिए। प्रत्येक पेट्रोल पम्प एवं गैस ऐजेन्सीज पर रोग नियन्त्राण और रोकथाम के लिए क्या करें, क्या न करें की एक सांकेतिक सूची को व्यापक प्रचार प्रसार जागरूकता सृजन के लिए चस्पा कराया जाये।
क्या करें - व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें। लगातार हाथ धोने का अभ्यास करें। साबुन और पानी से हाथ धौयें या अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, भले ही वे साफ सुथरें हो। छीकतें और खासतें समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशु पेपर से ढकें। इस्तेमाल किए गए टिशु पेपर, मास्क आदि को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में सुरक्षित रूप से फेंक दें। बातचीत के दौरान व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें, खासकर फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से। अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्से में छीकें और अपने हाथों की हथेलियों में खासी न करें। नियमित रूप से शरीर के तापमान को लें और श्वसन संबंधी लक्षणों की जॉच करें। यदि आपको अस्वस्थता महसूस हो तो डॉक्टर के पास जाएॅ। डॉक्टर से मिलने के दौरान अपना मुॅह और नाक ढकने के लिए मास्क या कपड़ा पहनें।
क्या न करें - अभिवादन के लिए हाथ न मिलाएं। यदि आपको खांसी और बुखार का अनुभव हो रहा है, तो किसी के साथ निकट संपर्क न रखें। अपनी ऑखें, नाक और मुॅह स्पर्श न करें। अपने हाथों की हथेलियों में छींके या खांसी न करें। पब्लिक में थूके नहीं। अनावश्यक रूप से यात्रा न करें, विशेष रूप से किसी भी कोरोना प्रभावित क्षेत्रा में। बड़े समारोहों में भाग न लें, जिसमें कैंटीन में समूहों में बैठना शामिल है। जिम, क्लब और भीड़ भाड़ वाली जगहों आदि पर न जाएॅ। अफवाह या दहशत न फैलाएं।


Comments