- 01 दर्जन सीवेज क्लीनिंग मशीनों में स्प्रीलिंकर्स लगाकर तथा लगभग 05 दर्जन हस्त चलित व 14 पम्प चलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से शहर के गली,
- मोहल्ले, कालोनी/संस्थान परिसर किए जा रहे है सेनेटाइज
भोपाल । नगर निगम द्वारा नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु संपूर्ण शहर के प्रत्येक गली-मोहल्ले को सेनेटाइज करने का एक अभिनव प्रयास प्रारंभ किया है। इस अभिनव प्रयास के तहत निगम के सीवेज प्रकोष्ठ के अधीन 01 दर्जन सीवेज क्लीनिंग मशीनों में स्प्रीलिंकर्स लगाकर एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही सकरी गलियों/स्थानों, कार्यालयों/संस्थान परिसरों आदि में 14 पम्प चलित स्प्रे मशीन एवं लगभग 05 दर्जन हस्तचलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में नियमित साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य भी नियमित रूप से कराया जा रहा है। निगम अमले ने प्रमुख रूप से राजा भोज विमान तल, द्रोणांचल, बोट क्लब व अनेक स्थानों पर ए.टी.एम्स का सेनेटाइजेशन किया गया।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही करने संबंधी निर्देशों एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता द्वारा तत्संबंध में दिए गए आदेशों के परिपालन में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु सेनेटाइजेशन हेतु निगम की लगभग 01 दर्जन सीवेज क्लीनिंग मशीनों में स्प्रीलिंकर्स लगाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख सड़कों, मार्गों आदि पर एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया गया साथ ही विभिन्न मोहल्लों, कालोनियों, रहवासी परिसरों, संस्थानों के कार्यालयों आदि में छोटी स्प्रे मशीनों से छिड़काव कराया गया। निगम के दलों ने राजा भोज विमान तल, द्रोणांचल सैन्य क्षेत्र, एम.पी. नगर, शाहपुरा, ईदगाह, मीरा नगर व बी.डी.ए की बहुमंजिला इमारतों, गोंदीपुरा, करोंद, सागर कालोनी, गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र, खजूरीकला, बावडियाकला, बागमुगालिया, स्वामी दयानन्द नगर 74 बंगला, चार इमली, न्यू मार्केट, अम्बेड़कर नगर, नेहरू नगर, आशिमा माल, गुलमोहर, मनीषा मार्केट, शाहपुरा थाना आदि क्षेत्रों की सड़कों, गलियों के साथ ही ए.टी.एम. आदि में भी स्प्रे कराया गया।
Comments
Post a Comment